BREAKING

उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, साधु-संतों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही हनुमान कॉरिडोर और अक्षयवट कॉरिडोर की प्रगति देखी। संगम पर मां गंगा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके बाद श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन किया। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में अखाड़ा परिषद और साधु-संतों के साथ बैठक की। इसमें संतों ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंच गए। महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण, वेबसाइट और ऐप लांच करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीआईपी घाट से स्पेशल बोट द्वारा संगम निरीक्षण के लिए निकल गए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता नंदी हैं। सीएम रविवार को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे हैं।

Related Posts