प्रदीप नामदेव,महोबा। कुलपहाड़ नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा में प्रस्तुत बजट में युवाओं के रोजगार और कोशल उन्नयन एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ केंद्र सरकार ने युवा प्रतिभाओं की पूरी चिंता की है।केंद्र सरकार ने युवाओं के रोजगार और कोशल उन्नयन के लिए एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसरों की संभावनाओं का द्वार खोलते हुए केंद्र सरकार ने 5 साल में 4 करोड़ रोजगार मुहैया कराने का संकल्प व्यक्त किया है।बजट के प्रावधानों में ऐसा मिश्रण कम हो देखा जाता है,जहां एक तरफ गरीबी कम करने के उपाय हों तो दूसरी तरफ मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने की भी बात हो।किसानों को मदद करने के प्रावधान के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी विकास का अद्भुत संतुलन इस बजट में दिखाई दे रहा है।यह बजट देश के युवाओं को सशक्त करने वाला बजट है।
आगे अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऋण के लिए एमएसएमई के आकलन हेतु बाहरी आकलन के भरोसे रहने के बजाय अपनी इन-हाउस क्षमता का निर्माण करेगी।वे एमएसएमई के डिजिटल फुटप्रिंटों के अंकों के आधार पर एक नया ऋण आकलन मॉडल विकसित करने अथवा विकसित करवाने में अग्रणी भूमिका भी निभाएंगे।नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख रु. तक की आय करमुक्त होने से 17.5 हजार रु. का लाभ करदाताओं को होगा।इसी तरह फेमिली पेंशन पर टैक्स छूट 15 हजार से 25 हजार रुपए करने का लाभ पेंशनर्स को मिलेगा।पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पिछड़ों, वंचितों की हर तरह से चिंता करके उन्हें विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर मुहैया कराया है और प्रस्तुत बजट में ग्रामीण विकास के लिए 2.66 करोड़ रुपए का प्रावधान करके गांवों में विकास की रोशनी फैलाने का संकल्प व्यक्त किया है।