BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरबजटमुख्यमंत्री

Budget 2024: आम बजट पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई सामने,ये आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का आर्थिक

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज संसद में पेश किया जा रहा है,इसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। बजट में विकास और युवाओं के रोजगार के लिए बड़े ऐलान हुए।इसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश हुए पूर्ण बजट की तारीफ की है, योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में देश की नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। ये बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। आम बजट 2024-25 आत्मनिर्भर और विकसित भारत का एक दस्तावेज है। इस बजट में अंत्योदय की पावन भावना विकास की असीम संभावना है। इस बजट में किसानों की समृद्धि के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपए कृषि और सहायक सेक्टर के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आबादी इससे लाभान्वित होने वाली है।

Related Posts