कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया,अग्रवाल ने कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा अपना इस्तीफा,बृजमोहन अग्रवाल ने 8 बार लगातार विधानसभा का चुनाव जीता और 5 बार वो मंत्री रहे। पिछली बार वो विधायक रिकार्ड मतों से जीतकर बने थे। जबकि, लोकसभा में भी वो प्रदेश में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। वो देश के टॉप 10 सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।अग्रवाल सांसद बने रहेंगे।