BREAKING

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा में देर होने पर बीजेपी ने कसा तंज

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा में हो रही देरी और अध्यक्ष जीतू पटवारी के ऐलान के बाद भी सूची अटकने पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर जीतू पटवारी का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट कर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी बीरबल की खिचड़ी की तरह हो गई है, जो पकने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 10 माह से रोज नई तारीख पर तारीख जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी ने दी है लेकिन कार्यकारिणी के कही पता नहीं?

जिस तरह से हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद जीतू पटवारी की जलेबी धरी रह गई थी, उसी प्रकार कार्यकारिणी वाली मिठाई भी अब खराब हो चली है। जीतू पटवारी और कांग्रेस ना सिर्फ जनता के बीच अप्रासंगिक, अविश्वसनीय हो चुके है, बल्कि अब तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनका विश्वास नहीं करते है। दिन भर देश – प्रदेश की घटनाओं पर बयानबाजी करने वाले जीतू पटवारी से खुद की कांग्रेस नहीं संभल पा रही है और उनका बड़बोलापन रोज जारी है। बेहतर हो वो पहले अपनी खुद की कार्यकारिणी बनाये, खुद का पद बचाये रखे, फिर दिन भर झूठे मुद्दों पर बयानबाजी करे।

Related Posts