BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबरभारतीय जनता पार्टी

स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट विद्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने छात्राओं को साइकिल वितरण की

मृणाल मण्डल,जगदलपुर। स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को साइकिल वितरण किया।सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान विधायक किरण देव ने कहा सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 43 छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं।सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है क शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास करना।शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके तहत सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है।हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है।वहीं स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट इंग्लिश विधालय में मेरिट सूची में आए छात्र-छात्राओं का विधायक किरण देव के द्वारा सम्मानित किया गय। इस कार्यक्रम में विधाशरण तिवारी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश शुक्ला, मनोहर दत्त तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, विक्रम शर्मा, बीईओ भारद्वाज, प्राचार्य मनीषा खत्री एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

Related Posts