BREAKING

छत्तीसगढ

UP के कारोबारी से बिलासपुर के केके श्रीवास्तव ने ठगे 15 करोड़ …

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के केके श्रीवास्तव पर 15 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 500 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। श्रीवास्तव के साथ उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। ठग केके श्रीवास्तव के खातों की जांच में 300 करोड़ का लेन-देन मिला है। ये खाते EWS मकानों में रहने वालों के नाम पर हैं। पुलिस ने इसकी जांच आयकर विभाग को सौंप दिया है। ईडी भी जल्द इस मामले की जांच शुरू कर सकती है।

पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश दी। इस दौरान वे नहीं मिले, तो दोनों को भगोड़ा साबित कर दिया गया। आरोपियों का पता बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है। पुलिस का दावा है, कि आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। दोनों की जल्द गिरफ्तारी होगी।काम के सिलसिले में कारोबारी अर्जुन रावत जून 2023 में रायपुर आए हुए थे। रायपुर में आचार्य प्रो. कृष्णम के माध्यम से उनकी केके श्रीवास्तव से जान पहचान हुई।

श्रीवास्तव की बातों में आकर कारोबारी रावत प्रोजेक्ट में काम करने के लिए तैयार हो गया और ठग के बताए अकाउंट में 8 दिन में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसा लेने के बाद तय समय पर श्रीवास्तव कारोबारी को प्रोजेक्ट नहीं दिलवा पाया, तो कारोबारी ने अपने पैसे मांगे।

Related Posts