आगरा ब्यूरो रिपोर्ट | आगरा में बड़ा हादसा हुआ है, यहां एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई थी। जान बचाने के लिए पायलट और को-पायलट उड़ते विमान से ही कूद गए।
फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी तकनीक खराबी के कारण उड़ते हुए ही विमान में आग लग गई थी। पायलट ने इस बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी और किसी तरह विमान को खाली मैदान की तरफ लेकर आया।
इससे पहले की विमान किसी आबादी के ऊपर गिरता पायलट उसे खेतों के ऊपर ले आया। बताया जा रहा है कि विमान गिरने से चंद सेकंड पहले ही विमान का पायलट और उसके साथी ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों घटनास्थल से पास पड़े मिले हैं, दोनों सुरक्षित हैं। दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बता दें विमान में आग किस कारण से लगी? विमान में क्या खराबी आई इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार ये विमान MIG 219 है। फिलहाल विमान ने आगरा खेड़िया हवाई पट्टी या पंजाब कहां से उड़ान भरी थी, ये नहीं बताया गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं। लोगों ने बताया कि उन्हें लगा कि आसमान से किसी एलियन ने हमला कर दिया है। आग का गोला अचानक तेज आवाज के साथ खेत के बीचोंबीच आकर गिरा। जिसके बाद विमान से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी।
हादसे के कारण जानने के लिए दिए जांच के आदेश
लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। पुलिस के अनुसार विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। इस हादसे के बाद एयरफोर्स ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में एयरफोर्स अधिकारी, स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग के लोग और बचाव दल मौजूद है।