BREAKING

उत्तर प्रदेश

चुन चुनकर मारा जा रहा… राजा भैया बोले- बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पूरे विश्व के हिंदुओं को एक होना होगा

प्रतापगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। जनसत्ता दल के मुखिया और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले पर अपनी चिंता जाहिर की है।बंगलादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिंदुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर दी है।हिंदुओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है,उनके घरों व दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने बांग्लादेश में चल रही घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर राजा भैया ने हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, विश्व भर के हिंदुओं से आह्वान किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के रक्षार्थ एक जुट होकर खड़े हो।उन्होंने प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि मामले को संज्ञान ले।

Related Posts