नेशनल डेस्क। असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया ने निजी अस्पताल में खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या,वह अपनी पत्नी की बीमारी से काफी तनाव में चल रहे थे।पत्नी की मौत से लगा सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाए, उनकी पत्नी का कैंसर का इलाज चल रहा था,चेतिया वर्ष 2009 के आईपीएस अधिकारी थे. शिलादित्य चेतिया वर्तमान में असम सरकार के गृह सचिव के रूप में कार्यरत थे. खबर के मुताबिक, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गृह विभाग का कार्यभार संभालने से पहले चेतिया असम के कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्यरत थे.
जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया की पत्नी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. उनकी पत्नी का गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान पत्नी की अस्पताल में मृत्यु हो गई. शिलादित्य चेतिया को अपनी पत्नी का जाने का गम बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कुछ ही समय के बाद बड़ा फैसला ले लिया. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक उन्होंने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आत्महत्या कर ली, जहां उनकी पत्नी भर्ती थीं. वहीं, इस खबर के बाद जहां गृह विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।