BREAKING

उत्तर प्रदेश

यूपी से अपर्णा यादव बोलीं- भगवान श्रीराम के कार्यक्रम को नाच कहने पर, राष्ट्र से माफी मांगें राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश ब्यूरो | उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने बयान के लिए राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। भगवान श्रीराम से जुड़े कार्यक्रम को नाच बताना अपमानजनक है।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार से तीन प्रधानमंत्री हो चुके हैं क्या उनमें से किसी ने भी इस तरह की हरकत की है। अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल गांधी देश की संस्कृति को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने कई बार सवाल उठाए हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दलितों और आदिवासियों को नहीं बुलाया गया था। देश की राष्ट्रपति को भी नहीं बुलाया गया था।

अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद इस कार्यक्रम को नहीं देखा और अब वह सवाल उठा रहे हैं। जिन लोगों ने राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में भाग लिया उन मजदूरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूलों की बारिश की।

Related Posts