अमेठी संवाददाता । अमेठी में हत्याकांड में पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया था। शनिवार को पीड़ित परिवार के शेष लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
प्रदेश सरकार अमेठी में मारे गए रायबरेली निवासी शिक्षक सुनील के परिवार के एक आश्रित को नौकरी के साथ ही जमीन का पट्टा भी देगी। आर्थिक मदद भी की जाएगी। शिक्षक सुनील के पिता रामगोपाल, बहन सुनीता देवी और भाभी निशा देवी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिले। इस दौरान ऊंचाहार (रायबरेली) से सपा के बागी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे भी मौजूद रहे।
सीएम से मिलने के बाद मृतक शिक्षक सुनील के पिता रामगोपाल ने मीडिया को बताया कि मजदूरी करके बच्चों को पढ़ाया लिखाया। बहू के साथ आरोपी ने छेड़खानी की, तब हमने रिपोर्ट लिखाई। लेकिन, तब पुलिस ने समुचित कार्रवाई नहीं की। हमें खिलाने वाला कोई नहीं है। सीएम हमारे दुख में शरीक हुए हैं। हमने उन्हें छत देने को कहा, खेत देने को कहा, नौकरी देने को कहा, फ्री इलाज की बात कही। इस पर सीएम ने कहा कि हां मिलेगा। हम अब अपराधी पर कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।