BREAKING

उत्तर प्रदेश

बहराइच हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा…

बहराइच हिंसा अपडेट |सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बहराइच हिंसा में शामिल लोगों के वीडियो को लेकर उन्होंने सरकार को आड़े हाथो लिया है. अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रही.

उन्होंने लिखा है कि ‘धिक्कार है ऐसी भाजपाई राजनीति और सत्ता की भाजपाई भूख पर जो सियासत के लिए देश के भाईचारे के बीच दंगा कराने की साजिश करती है. बहराइच हिंसा के मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं, जिनसे भाजपा मुंह दिखाने लायक नहीं रही है. भाजपा के विधायक ही भाजपाइयों पर साजिश करने की एफआइआर करा रहे हैं और दंगाई छुपे कैमरे के सामने सच उगल रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘भाजपा के जो थोड़े बहुत समर्थक और वोटर बचे हैं, अब तो भाजपा का ये षड्यंत्रकारी और हिंसक रूप देखकर वो भी शर्मिंदा हैं. भाजपा ने अपने समर्थकों की भावनाओं को गुमराह करके, उनका इस्तेमाल अपनी सत्ता को बचाए-बनाए रखने के लिए किया है. सच तो ये है कि भाजपा अपने ही लोगों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है. भाजपा भाजपाइयों से दंगे कराकर उन्हें ही फंसा दे रही है. तभी तो भाजपा का विधायक, भाजपाइयों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा रहा है. अब तो भाजपाई भी कहने लगे हैं : भाजपा किसी की सगी नहीं. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’

बता दें कि सोमवार को भी अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने इस हिंसा में प्रदेश की योगी सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि पीडीए के नाम से विपक्षी घबरा गए हैं. भाजपा तो पीडीए का नाम भी भूल गई है. सपा के विकास को रोकने का काम भाजपा ने किया है.

Related Posts