हिमाचल प्रदेश ब्यूरो | देखिये यूपी के बाद अब हिमाचल कांग्रेस ने अपनाया सिस्टम , अब हर फास्ट फूड, रेहड़ी मालिक को लगानी होगी आईडी , ताकि, लोगों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो। यह बात हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही।
दरअसल, शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार 25 सितंबर को अपनी फेसबुक आईडी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक खबर पोस्ट की। जिसमें सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में सभी भोजनालय और फास्टफूड रेड़ी पर ओनर की ID लगाने के निर्देश दिए थे।
ओनर की आईडी लगाने के लिए शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक, हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘हमने कल एक बैठक की थी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वच्छ भोजन बेचा जाए, सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक निर्णय लिया गया है।’
उन्होंने कहा कि लोगों ने बहुत सारी चिंताएं और आशंकाएं व्यक्त की थी और जिस तरह से उत्तर प्रदेश में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि उनको अपना नाम-आईडी लगानी होगी, तो हमने भी इसे यहां मजबूती से लागू करने का निर्णय लिया है। दरअसल, पिछले दिनों कई ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिनमें दुकानदार जूस में पेशाब या थूक मिल रहे थे।
ऐसे वीडियो का संज्ञान लेते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही, कहा कि खाने-पीने की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं।
31 दिसंबर तक नई तहबाजारी नीति लागू करने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।