BREAKING

उत्तर प्रदेश

CM योगी के दौरे के बाद मिल्कीपुर में भाजपा मजबूत हुई, लेकिन जाति समीकरण तोड़ना मुश्किल ….

अयोध्‍या ब्यूरो रिपोर्ट :  देखिये फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने से मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई। अब मिल्‍कीपुर समेत यूपी की 10 सीटों पर जल्‍द उपचुनाव कराए जाने हैं। बताया जा रहा है कि मिल्‍कीपुर से सपा अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्‍मीदवार बनाएगी। हालांकि अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है। चर्चा है कि सपा की देखा-देखी बीजेपी भी पासी वर्ग से जुड़े किसी नेता को यहां से उतार सकती है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व प्रत्‍याशी के नाम को लेकर मंथन कर रहा है। लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी मजबूत जातीय समीकरण तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।

मिल्‍कीपुर विधानसभा में 3 लाख 57 हजार 659 वोटर हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। दूसरे नंबर पर ओबीसी वोटर्स हैं। यहां पर यादव और मुस्लिम समाज के वोटरों पर सपा की मजबूत पकड़ मानी जाती है। अनुसूचित जाति वर्ग से पासी समाज का वोट सबसे ज्‍यादा सपा को मिलता रहा है। यही वजह से सपा और बीजेपी का जोर पासी उम्‍मीदवार पर ही है।

लोकसभा सीट गंवाने के बाद मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल बन गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने चार मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है।

Related Posts