BREAKING

खेल

चेन्नई के बाद कानपुर में  IND vs BAN: नई टीम का हुआ ऐलान,प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार की चमकी किस्मत

IND vs BAN: चेन्नई के बाद कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच क्रिकेट प्रेमियों को एक ओर मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बढ़े अंतर से रोंध दिया. वहीं दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. वही इस दौरान नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे अचानक प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार को शामिल कर लिय गया.

IND vs BAN: नई 14 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 27 सितंबर दूसरे टेस्ट का आगाज होगा. जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है. वहीं इस टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान यानी 1 अक्टूबर से ईरानी कप की शुरूआत होने जा रहा हैं.

जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई टीम आमने सामने होगी. जिसके लिए BCCI ने नई टीम का ऐलान कर दिया गया है शेष इंडिया की ओर से साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और ईशान किशन जैसे बड़े खिलते हुए नजर आएंगे.

ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी

प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार की चमकी किस्मत

ईशानी कप 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा होगी. क्योंकि, भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है. इससे पहले 5 दिवसीय लाल बॉल क्रिकेट टेस्ट में चुने गए खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका होगा.

इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार को चुना गया है. जबकि खलील अहमद को भी स्क्वाड में जगह दी गई हैं.  अगर ये खिलाड़ी  अच्छा करते हैं तो इनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड:  रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल *, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर

Related Posts