मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के सीहोर से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम काकड़ खेड़ा के पास अल्फा फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक को पहले सिविल अस्पताल इछावर ले जाया गया, उसके बाद हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उसे सीहोर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फैक्ट्री में काम करने वाले हरीचरण के बड़े भाई द्वारका प्रसाद ने बताया कि हर रोज की तरह बीती रात उसका भाई फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था, जहां उसे करंट लग गया। जब भाई को इच्छावर सिविल अस्पताल ले जाया गया, तब हमें कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई। फिर हम हमारे भाई को उपचार के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय ले आए। लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत के बाद परिजनों की मांग है कि कंपनी परिवार के भरण-पोषण के लिए 25-30 लाख रुपए दे। इसके बाद ही वह शव को अपने साथ लेकर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि मृतक को हर महीने जो सैलरी मिलती थी, वह सैलरी उसके परिवार को दी जाए। क्योंकि उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं, उनका भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है।