झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट। सूरत के बाद अब झारखंड के देवघर में सीता होटल के पास एक बिल्डिंग के गिरने से बड़ा हादसा हो गया है,हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मलबे से 3 लोगों को बाहर निकाला गया है. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू कार्य जारी है।