कोलकाता ब्यूरो रिपोर्ट। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के पास एक संदिग्ध बैग मिला हैं,बीते दिनों यहां एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।इस मामले में जूनियर डॉक्टर न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।इस घटना के बाद से ही बंगाल में तनावपूर्ण माहौल है। बता दें कि यह संदिग्ध बैग उसी स्थान पर मिला,जहां जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं।डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंच चुकी है।बता दें कि 9 अगस्त की आधी रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।