महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के महोबा में आकाशीय बिजली के गिरने से एक चरवाहा की मौत हो गई है,गहरा गांव निवासी रतन जो मवेशी चराने खेत गया था,तभी तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई,बारिश से बचने के लिए रतन ने एक पेड़ के नीचे जाकर शरण ली,लेकिन अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया,आस-पास काम कर रहे लोगों ने घटना की सूचना रतन के परिजनों को दी और उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,रतन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।