इंदौर ब्यूरो रिपोर्ट | प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां एक 11 वर्षीय छात्रा गरबा पंडाल में जा रही थी। इस दौरान नशे में धुत युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। जब बच्ची ने चिल्लाय तो आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि नाबालिग गरबा पंडाल में जा रही थी। इस दौरान बच्ची के साथ गंदी हरकत की गई। जब वह चिलाई तो आरोपी भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है।
इसके बाद डरी सहमी छात्रा घर लौटी और मां को अपनी आप बीती बताई। यह सुनकर मां के होश उड़ गए। बच्ची को लेकर मां हीरा नगर थाने पहुंचे। जहां उसने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सों एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।