BREAKING

उत्तर प्रदेश

इमारत में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा 1 महिला की चली गई जान, 1 की हालत गंभीर..

नोएडा ब्यूरो रिपोर्ट . एक इमारत में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि पूरी घटना सेक्टर 27 की है. जहां एक 4 मंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर बिजली के बोर्ड में अचानक आग लगी. आग देखते ही देखते बढ़ गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले लोग वहां से बाहर निकल गए थे.

वहीं घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. उसके बाद सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सेकेंड फ्लोर पर रह रही 2 बहनें बेहोश मिली. दोनों को तुरंत कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान श्वेता सिंह की मौत हो गई. नम्रता सिंह का इलाज अभी जारी है.

Related Posts