प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. लालगोपालगंज में बुधवार को तीन साल की मासूम सायरा गुब्बारे के साथ खेल रही थी. इस दौरान अचानक गुब्बारा फटने से मासूम की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि सायरा अपनी मां नाज बानो के साथ मायके आई थी. घटना मोहल्ला इमामगंज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई. सुबह करीब 11 बजे सायरा के नाना ने उसे खेलने के लिए गुब्बारा दिया. खेलते-खेलते अचानक गुब्बारा फट गया, जिससे उसका कुछ अंश सायरा की श्वास नली में फंस गया.
गुब्बारे के फटने के बाद सायरा जमीन पर गिर गई और तड़पने लगी. उसे देखकर परिवार वाले घबरा गए और उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि गुब्बारे का अंश सांस की नली में फंसने के कारण उसकी सांस रुक गई थी. इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया है.