BREAKING

बिहार

पीएम आवास को लेकर बिहार में चल रहा बड़ा ‘खेल’ ,40 हजार रुपये लाओ, पीएम आवास योजना पाओ….

बिहार ब्यूरो ।PM Awas Yojana:  ताजा मामला बांका जिले के अमरपुर प्रखंड का है। अमरपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत में पंचायत आवास सहायक इफ्तेखार आलम स्थानीय दलालों के साथ खुलेआम ’40 हजार रुपया लाओ और प्रधानमंत्री आवास योजना पाओ’ के तर्ज पर अवैध उगाही करने में लगा हुआ है।प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिये की सक्रियता बढ़ गई है। स्थिति 40 हजार लाओ, आवास योजना पाओ की हो गई है। इस कारण सही लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे इस गोरखधंधे को लेकर पंचायत की उपमुखिया रूपम देवी और वार्ड सदस्या रेखा देवी ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर अवैध उगाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पैसे लेकर अपात्रों को दिया जा रहा लाभ

उन्होंने कहा कि लौगांय गांव में शिवदानी ठाकुर, डेजी देवी, श्यामा देवी, करूणा देवी, सोनी देवी सहित अन्य का पक्का का मकान है। जिसमें से कई का मकान तो पिछले छह माह पूर्व ही बना हुआ है, लेकिन पंचायत आवास सहायक स्थानीय दलालों के साथ लेकर गांव में अपात्र लाभुकों को आवास योजना स्वीकृति देने का दबाब बना रहे हैं। यह पंचायत में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

आवास पर्यवेक्षक ने धांधली के आरोपों पर क्या कहा

आवास पर्यवेक्षक विकास कुमार ने बताया कि सभी 19 पंचायतों में 447 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत है। जिसमें से 366 लाभुकों को आवास योजना की पहला किस्त 40 हजार बैंक खाता पर हस्तगत भी कर दिया गया। शेष 81 आवास योजना के लाभुकों के आधार कार्ड या फिर बैंक खाता आदि में कुछ त्रुटि है। जिसकी जांच कर सत्यापन भी किया जा रहा है।

अमरपुर बीडीओ ने क्या कहा?

लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के लौगांय गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से पंचायत आवास सहायक इफ्तेखार आलम के खिलाफ रूपये मांगने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। शिकायत सत्य पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के आवास सहायक इफ्तेखार आलम के खिलाफ रूपया उगाही की शिकायत मिली है। पूछे जाने पर आवास सहायक ने इनकार किया है। सभी लाभुकों को तीन किस्त में एक लाख 20 हजार रुपये आवास योजना में मिलना है।

Related Posts