BREAKING

अंतरराष्ट्रीयअपराधदेश दुनिया खबर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर 20 साल के लड़के ने चलाई गोली,देखें वीडियो

नेशनल डेस्क। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनावी सभा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई गई,डोनाल्ड ट्रंप पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाई गईं,एक गोली ट्रंप के कान में लगी भी है,जिसे वह घायल हुए हैं,आवाज़ें आने के बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स उन्हें तुरंत मंच से उतारकर गाड़ी में लेकर गए, इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप मुठ्ठी भींचकर समर्थकों का उत्साह करते भी दिखे,ट्रंप के कैंपेन ने बयान जारी कर कहा है कि वो ‘ठीक’ हैं और स्थानीय मेडिकल फ़ैसिलिटी उनकी ‘देखरेख कर रही है।

घटना के बाद अमेरिकी एजेंसियों ने शूटर की पहचान कर ली है।सीएनएन रिपोर्टर के अनुसार, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की जांच शुरू करते हुए हमलावर की पहचान कर ली है। हमलावर की उम्र 20 साल की है और पेंसिल्वेनिया का ही रहने वाला है, जहां रैली हो रही थी। सीक्रेट सर्विस के एक बयान के अनुसार, हमलावर को मौके पर ही जवाबी कार्रवाई में ही मार दिया गया। गोलीबारी की घटना में हमलावर के अलावा भी एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो अन्य दर्शक घायल हुए हैं

Related Posts