BREAKING

दिल्ली

संविधान पर चर्चा’ का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी देंगे विपक्ष के आरोपों पर जवाब

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में विशेष चर्चा के दौरान शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संविधान को संघ का रूल बुक बनाने की आरोप लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 दिसंबर को लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे. पीएम मोदी से पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी लोकसभा में बोलेंगे.

. संविधान को बनाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “एक पार्टी ने संविधान को हाईजैक करने और हड़पने की कोशिश की. यह किसी एक पार्टी की देन नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का है. 2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि विपक्ष के कई नेता अपनी जेब में संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने बचपन से ही यह सीखा है. उन्होंने अपने परिवार में पीढ़ियों से संविधान को जेब में रखा हुआ देखा है, लेकिन बीजेपी संविधान को अपने माथे पर रखती है.” रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को अपने योगदान के रूप में पेश करने की कोशिश की है, जबकि कई नेताओं के योगदान को जानबूझकर नजरअंदाज किया है

Related Posts