BREAKING

अपराध

सपा नेता रफी अहमद को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे, मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो ..

जाली नोटों के कारोबार के मास्टरमाइंड सपा नेता रफी अहमद को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच के दौरान पुलिस की टीम ने पाया कि आरोपी रफी अहमद लव जिहाद के ग्रुप में जुड़ा हुआ था। पुलिस की मानें तो रफी अहमद शानौ शैकत दिखाकर झांझे में लेता था और जिस्मफरोशी जैसी घिनौनी करतूत करवाता था। इतना ही नहीं पुलिस को सपा नेता के मोबाइल से हिंदू युवतियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है और ये कहा जा रहा है कि आगे और कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जाली नोट गिरोह मामले की जांच कर रही पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने मास्टरमाइंड सपा नेता रफी अहमद का मोबाइल खंगाला। बताया गया कि आरोपी लव जिहाद ग्रुप से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी के मोबाइल से हिंदू युवतियों और महिलाओं के कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं, जिसे आरोपी ने कई खास लोगों को शेयर किया है। बातया गया कि आरोपी हिन्दू विधवा, हिन्दू युवतियों एवं महिलाओं को अपनी लग्जरी गाड़ियों, आलीशान मकान दिखाता और महंगे गिफ्ट देता था। इसी झांसे में ​महिलाएं रफी के चक्कर में पड़कर अपना सब कुछ गवां बैठतीं थी। बता दें कि मामले में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रफी खान के अलावा सपा नेता नौशाद खान, औरंगजेब, मोहम्मद रफी, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, मोहम्मज रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान और सिराज हाशमती का नाम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन 4 आरोपी अभी भी फरार हैं।

Related Posts