BREAKING

अपराधछत्तीसगढजवानताज़ा खबरपुलिस

विस्फोटक सामाग्री के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार,सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

सुकमा ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ जिले सुकमा में बस्तर IG सुंदर राज पी के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में सामिल आरोपियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन नक्सली आरोपियों की धरपकड़ करने ग्राम तिम्मापुरम क्षेत्र की ओर रवाना हुए अभियान के दौरान ग्राम तिम्मापुरम पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे,जिनमें से घेराबंदी कर 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर सभी नक्सल संगठन में कार्य करना बताये पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री नक्सल साहित्य बरामद किया गया वही सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र से सुरक्षा बल के जवान सर्च अभियान पर निकले थे इन इलाकों से भी तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामंद की गई सभी गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Posts