BREAKING

कला और संस्कृतिताज़ा खबरमध्य प्रदेश

भोजशाला मामले में 2 हजार पन्नों की रिपोर्ट पेश, हिंदू पक्ष का दावा- सर्वे में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलीं,22 जुलाई को होगी सुनवाई

मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। एएसआई ने धार की भोजशाला सर्वे रिपोर्ट इंदौर हाईकोर्ट में पेश कर दी,अब इस मामले पर अगली सुनावाई 22 जुलाई को होगी,एएसआई को इस भोजशाला से अभी तक 1700 से ज्यादा अवशेष मिल चुके हैं,एएसआई के अधिवक्ता हिमांशु जोशी ने बताया कि 2000 पन्नों की रिपोर्ट पेश की गई है. एएसआई ने सर्वे 22 मार्च से शुरू किया था जो 98 दिनों तक चला था. वहीं हिन्दू पक्ष के याचिकाकर्ता का दावा है कि एएसआई सर्वे में भोजशाला में देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं. दूसरी ओर हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से ⁠जल्द सुनवाई की मांग की और एमपी हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक के खिलाफ जल्द सुनवाई की मांग की।

Related Posts