BREAKING

अपराध

आखिरी 24 घंटे हैं तेरे पास’, पप्पू यादव को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

Pappu Yadav Gets Death Threat: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। सांसद के पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है- ‘24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं।’

‘तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया संसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव अपना आखिरी दिन का एंजॉल कर लो।’ जिस नंबर से धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है। +92 336 0968377 नंबर से धमकी वाला मैसेज भेजा गया है।’

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 7 सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

सिद्दिकी हत्याकांड के बाद मिलने लगी धमकियां

गौरतलब है कि बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद से पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. दरअसल सिद्दिकी हत्याकांड के बाद पूर्णिया सांसद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि,लॉरेंस विश्नोई दो टके का गुंडा है. अनुमति मिले तो 24 घंटे में इसके नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा, जिसके बाद से धमकियों के मिलने का सिलसिला जारी है.

धमकी के बाद भी लोगों से मिल रहा- पप्पू यादव

24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकियों को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा आज रात दो बार बचे हो तुम। मैं चाहता हूं कि इस देश को बचाने और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए हर बार मरने की तैयार हूं। देश को बांटने वाली ताकतों से लोकतंत्र को बचाने से मै किसी भी कीमत मत नहीं डरने वाला। मैं लड़ने और मरने वाला।

Related Posts