आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन को लेकर बीसीसीआई ने बड़ी घोषणा की है। लीग की गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइज़ियों को अपने मौजूदा स्क्वॉड से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी है। यह रिटेंशन सीधे या ‘राइट टू मैच’ (RTM) कार्ड के जरिए किया जा सकता है।फ्रेंचाइज़ियों को 5 नवंबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इसके बाद मेगा ऑक्शन नवंबर 26 से 29 के बीच आयोजित किए जाने की संभावना है।
WPL के लिए ऐसा है रिटेंशन नियमबीसीसीआई द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार, एक टीम अधिकतम 3 भारतीय कैप्ड खिलाडी और 2 विदेशी खिलाड़ी या दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। यदि कोई टीम पूरे 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसमें कम से कम एक अनकैप्ड खिलाड़ी होना अनिवार्य है।
रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर रहने वाली खिलाड़ी को 3.50 करोड़ मिलेगा। उसके बाद दूसरे नंबर को 2.50 करोड़, तीसरे नंबर को 1.75, चौथे नंबर को 1 करोड़ और पांचवें नंबर को 50 लाख मिलेगा।रिटेन किए गए खिलाड़ियों की कीमतरिटेंशन क्रम कीमत (INR)रिटेंशन 1 ₹3.50 करोड़रिटेंशन 2 ₹2.50 करोड़रिटेंशन 3 ₹1.75 करोड़रिटेंशन 4 ₹1 करोड़रिटेंशन 5 ₹50 लाखयदि कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसकी कुल 9.25 करोड़ राशि कटेगी और उसे कोई RTM कार्ड नहीं मिलेगा। वहीं 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर ₹8.75 करोड़ कटेगा और एक RTM कार्ड मिलेगा। इस तरह RTM की संख्या रिटेंशन की संख्या घटने पर बढ़ती जाती है।
इसके साथ ही बोर्ड ने रिटेंशन की प्रक्रिया और आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर विशेष नियम और समयसीमा भी तय कर दी है। जिसमें अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं रखने वाले) खिलाड़ी की रिटेंशन राशि ₹50 लाख रखी गई है। वहीं यह भी कहा गया है कि अगर फ्रेंचाइजी चाहें तो किसी खिलाड़ी को अधिक राशि भी दे सकती है। लेकिन वो उसके पर्स से कटेगा। सभी टीमों को 15 करोड़ का पर्स दिया गया है। इसके अंदर ही फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ी चुनना होगा।