BREAKING

अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश दुनिया खबरबिहारमध्य प्रदेश

यूपी, बिहार, झारखंड,एमपी के मजदूरों को बंधक बनाकर फैक्ट्री में करा रहे थे काम, मालिक करता था मारपीट,प्रशासन ने सैकड़ों लोगों का किया रेस्क्यू,

रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में स्थित मशरूम फैक्ट्री में सैकड़ों मजदूरों को बंधक बनाकर महीनों से काम कराने का मामला सामने आया है,मजदूरों को बिना वेतन दिए काम कराया जा रहा था,विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की जाती थी,मजदूरों ने बताया, उन्हें दिन में एक बार ही खाना दिया जाता था,इसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाया,जिला महिला बाल विकास विभाग ने सभी का रेस्क्यू कर रायपुर लाया है,बताया जा रहा कि सभी मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं,खरोरा में मशरूम फैक्ट्री संचालित है, जहां अलग-अलग राज्यों से मजदूरों को दाल पैक करने के काम का झांसा देकर लाया गया था और मजदूरों को बंधक बनाकर बिना वेतन दिए काम करा रहा था।

प्रशासन ने मजदूरों को इंडोर स्टेडियम में सुरक्षित रखा

प्रशासन ने सभी मजदूरों को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में रखा है,मजदूरों को खाना भी खिलवाया है,उनके मोबाइल, आधार कार्ड जब्त कर लिए गए हैं,अधिकारी ने पुरुष, महिला मिलाकर कुल 97 लोगों को फैक्ट्री में बंधक बनाकर काम कराने की जानकारी दी है,इसमें बच्चे शामिल नहीं है.जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक ने छत्तीसगढ़ की लड़कियों को भी काम पर रखा था,उन्हें भी जांच के लिए इंडोर स्टेडियम लाया गया है,बातचीत में यहां की लड़कियों ने बताया कि उन्हें वेतन समय पर दिया जाता था. उनके साथ किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं की जाती थी।

मजदूरों का बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे – अधिकारी

पूरे मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने बताया, हमें शिकायत मिली थी कि खरोरा के फैक्ट्री में अलग-अगल राज्यों से मजदूरों को लाकर बंधक बनाया गया है. बिना वेतन दिए इन लोगों से काम कराया जा रहा है. शिकायत के आधार पर मजदूरों को छुड़ाकर इंडोर स्टेडियम में रखा गया है. इसमें झारखंड, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश के मजदूर शामिल हैं. बच्चे भी शामिल हैं. सभी मजदूरों का बयान लेकर नियमानुसार फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. सभी का वेतन भुगतान कराया जाएगा।

Related Posts