आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में आयोजित किया जाएगा। इस नीलामी में कुल 359 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। हालांकि, इस दौरान सिर्फ 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी। इस सीजन में सभी टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट की खाली है। ऐसे में सभी टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को शामिल करने की कोशिश करेगी। मिनी ऑक्शन से पहले सभी के मन में एक सवाल है कि आगामी सीजन के लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
आईपीएल में पहली बार राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल 2013 के ऑक्शन के दौरान किया गया था। इस कार्ड का उद्देश्य यही था कि टीमें अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर इसका उपयोग करके उन्हें फिर से टीम में शामिल कर सकते हैं। इसको पहली बार मेगा ऑक्शन में शामिल किया गया था। जिससे फ्रेंचाइजियों को कोर टीम बनाने में काफी मदद मिली थी। राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल केवल मेगा ऑक्शन के दौरान ही किया जाता है।
सभी फ्रेंचाइजियों का बचा हुआ पर्स
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 64.3 करोड़
- चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़
- गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
- लखनऊ सुपरजाइंट्स – 22.95 करोड़
- मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़
- पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद – 24.5 करोड़





