महोबा ब्यूरो रिपोर्ट. महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सिरमौर गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील बनाते समय गैस चूल्हे में आग लग गई। इस हादसे में स्कूल की रसोईया दयावती गंभीर रूप से झुलस गईं। रसोईया दयावती को बचाने की कोशिश में हेड मास्टर जकरिया पीर भी मामूली रूप से झुलस गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल महोबा ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, 55 वर्षीय दयावती की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है। घटना उस समय हुई जब दयावती बच्चों के लिए मिड-डे मील बना रही थीं। गैस चूल्हा जलाते समय अचानक लपटें उठीं। स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ ने फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया।
बीएसए राहुल मिश्रा ने बताया कि रसोईया अब खतरे से बाहर हैं। अभिभावकों ने राहत की सांस ली क्योंकि घटना के समय बच्चे रसोई से दूर थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।