PM नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को PM Kisan सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त देश के करोड़ों किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है. तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक कार्यक्रम में PM मोदी ने लगभग 18,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे हैं.
अधिकांश लाभार्थी किसानों को 2,000 रुपये की यह राशि मिल चुकी है. हालांकि, अगर आपके खाते में अभी तक यह रकम नहीं पहुंची है, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि इन कारणों को जांचने की जरूरत है. अच्छी बात यह है कि ये सभी समस्याएं एक आसान प्रॉसेस से ठीक की जा सकती हैं, जिससे आपकी रुकी हुई किस्त जल्द ही जारी हो सकेगी.
PM Kisan का किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें.
2. होमपेज पर, ‘Farmers Corner’ में जाकर ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
3. अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके स्टेटस देखें.
जैसे ही आप डिटेल डालेंगे, स्क्रीन पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि 21वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं. यदि नहीं आई है, तो वजह भी वहीं दिखाई देगी. अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो ‘Know Your Registration Number’ सेक्शन में जाकर, आधार या मोबाइल नंबर से OTP वेरिफ़ायड करके इसे तुरंत पता करें.
अगर PM Kisan की रुकी हुई किस्त नहीं आई है तो क्या करें?
अगर आपकी रुकी हुई किस्त नहीं आई है तो तुरंत आधिकारिक पोर्टल या नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ये प्रक्रिया पूरा करें.
1. सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार से एक्टिव हो.
2. PM Kisan वेबसाइट पर अपनी सभी भरी हुई डिटेल्स को सावधानीपूर्वक जांच लें और कोई गलती होने पर उसे तुरंत अपडेट कराएं.
3. अपने जमीन के रिकॉर्ड का वेरिफ़िकेशन जल्द से जल्द पूरा कराएं.
समस्या का समाधान न हो तो कहां संपर्क करें?
अगर सभी जरूरी सुधार करने और eKYC पूरा होने के बाद भी पेमेंट नहीं आया है तो बिना देर किए सीधे नीचे दिए गए इन हेल्पलाइन नंबरों या ईमेल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
टोल-फ्री नंबर- 155261 या 1800-11-5526
अतिरिक्त हेल्पलाइन- 011-23381092
किसान कॉल सेंटर- 1800-180-1551
ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in










