BREAKING

Blog

विकास दास मानिक पुरी ने तिलक नगर वार्ड 18 से पार्षद चुनाव टिकट की पार्टी से की मांग

रायपुर छत्तीसगढ़। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष,विकास दास मानिकपुरी ने तिलक नगर वार्ड क्रमांक 18 गुड़ियारी से पार्षद चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से टिकट की मांग की है। युवा नेता ने पार्टी से 10 वर्षों से जनहित के मुद्दों पर काम करने, नशे के खिलाफ मुहिम चलाने और रायपुर शहर के युवाओं के हितों के लिए आवाज उठाने के लिए अपील की है। विकास दास मानिक पुरी ने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों को एकजुट करके विकास कार्यों में तेजी लाएंगे और इस चुनावी मंच पर अपने अनुभव का पूरी तरह से उपयोग करेंगे।

https://twitter.com/times6322/status/1879945508745338916?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

मानिकपुरी ने कहा कि वह युवाओं के हित में काम करते हुए गुड़ियारी क्षेत्र में एक नई सकारात्मक दिशा लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। विकास दास मानिक पुरी की उम्मीदवारी से स्थानीय जनता को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में बेहतर बदलाव और विकास होगा।

Related Posts