कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा गठबंधन के प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाजी रिजवान पुलिस से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें जेल में डाल दो और विपक्षी प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र दे दो।
यह वीडियो मूंढापांडे थाने के बाहर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार हाजी रिजवान अपने एक समर्थक को थाने से छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। 46 सेकेंड के इस वीडियो में सपा प्रत्याशी थाने के बाहर सड़क पर कुछ पुलिसकर्मियों पर अपना गुस्सा उतारते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान वह दरोगा से कह रहे हैं कि उन्हें कोई बात नहीं करनी है बल्कि आरपार करना है। पुलिस उन्हें जेल में डाल दे और विपक्षी को जीत का प्रमाणपत्र दे दे। कोई चुनाव नहीं रह गया है। सबकुछ पुलिस के बल पर हो रहा है। लाठी बजे या गोली, वह तैयार हैं।वीडियो में हाजी रिजवान के साथ सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और कुछ समर्थक भी नजर आ रहे हैं। हाजी रिजवान ने बताया कि बुधवार की रात वह बिलारी में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। यहां पुलिस ने उनके एक समर्थक को शादी समारोह से ही उठा लिया था और थाने पर बिठा लिया था।उनके समर्थक को शादी से उठाए जाने की सूचना पर ही वह थाने पर पहुंचे थे। सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कहा वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी कर चुके हैं। पुलिस पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रही है।