BREAKING

अपराधछत्तीसगढताज़ा खबर

आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया वायरल, शराब अनुज्ञापी से रुपए लेने का आरोप

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट, आबकारी विभाग के अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में उन पर शराब अनुज्ञापी से रुपए लेने का आरोप है। यह वीडियो 14 जून का बताया जा रहा है। शहर की कम्पोजिट दुकान नंबर 6 के अनुज्ञापी कुलदीप सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने आबकारी अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। कुलदीप का कहना है कि अधिकारी ने लाइसेंस के नाम पर लगातार रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर दुकान का अनुज्ञापत्र निरस्त करने की धमकी दी।

पीड़ित ने पांच हजार रुपए देते समय वीडियो बना लिया था। इसके बाद भी उससे बार-बार रकम की मांग की गई। अधिकारी ने 12 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की। कुलदीप ने मजबूरी में कई बार रुपए दिए। स्थाई लाइसेंस की मांग पर फिर से 12 हजार रुपए मांगे गए।

परेशान होकर कुलदीप ने डीएम और आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि आबकारी अधिकारी व्यापारियों को प्रताड़ित करते हैं। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है।

आरोपी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा से संपर्क की कोशिश की गई। लेकिन उनका पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है।

जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर दी है। यह टीम वीडियो की सत्यता, आरोपों और इसके पीछे की मंशा की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।

Related Posts