BREAKING

खेल

दलीप ट्रॉफी में विदर्भ के 21 साल के बल्लेबाज ने काटा गदर, नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

ब्यूरो रिपोर्ट . दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से हो गई है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें क्वार्टरफाइनल का मुकाबला सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेला जा रहा है। दानिश मालेवार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा।

विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले दानिश मालेवार ने दलीप ट्रॉफी में उसी लय को बरकरार रखा और दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ही दोहरा शतक जड़ा दिया। पहले दिन का खेल खत्म खत्म होने तक दानिश ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 198 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही दानिश ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 1 छक्के लगाए।

दानिश के पहले टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने भी शतक जड़ा। उन्होंने केवल 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि वो 125 रन बनाकर आउट हो गए। रजत पाटीदार ने 96 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने 2 विकेट खोकर 432 रन बनाए।

विदर्भ और केरल के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में दानिश मालेवार ने 153 रनों की पारी खेली थी। उनकी ही पारी के बदौलत विदर्भ की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच सकी। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 73 रन बनाए। सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।

दानिश मालेवार का जन्म नागपुर में 8 अक्टूबर 2003 को हुआ था। वो घरेलू क्रिकेट विदर्भ के लिए खेलते है। उनका फर्स्ट क्लास में डेब्यू आंध्र प्रदेश के खिलाफ नागपुर में हुआ था। मालेवार ने अपनी दूसरी पारी में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद अगले तीन पारियों ने उन्होंने अर्धशतक जड़े। इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने अपने होम ग्राउंड विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला शतक लगाया।

इस सीजन में दानिश मालेवार ने कुल 9 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 52.20 की औसत से 783 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। इस सीजन में उन्होंने कुल 95 चौके और 6 छक्के लगाए।

Related Posts