BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रधानमंत्री

मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस,PM मोदी करेंगे शुभारंभ

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन एक सितंबर से चलेगी,इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को करेंगे।ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी,जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी,ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन चलेगी,मंगलवार को संचालन नहीं होगा,मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन 7.10 घंटे में तय करेगी,ट्रेन का मुरादाबाद और बरेली में ठहराव होगा। मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी,मुरादाबाद में 8.35 और बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी। इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंचेगी,ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलकर रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी,ये मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है,इससे पहले पिछले साल मई में देहरादून से आनंद विहार के लिए और इस साल मार्च में देहरादून से लखनऊ के लिए ये ट्रेन चल रही है।इसका किराया अभी तय नहीं है, लेकिन वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ-लखनऊ के बीच चेयरकार का किराया 920-930 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 1590-1610 रुपये तक हो सकता है।ट्रेन का नंबर, किराया और संशोधित समय सारणी सितंबर के पहले सप्ताह जारी किया जा सकता है।

Related Posts