BREAKING

अंतरराष्ट्रीय

US Election Result: ‘ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त…’, कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 नतीजे आ गए हैं। इसके साथ ही रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति 47वें राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। शुरुआती रुझानों से ही ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं। इसके बाद ट्रंप को सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयां भी मिलने लगी हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।पीएम मोदी ने लिखा, ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त को बधाई, जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्रंप के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बधाई राष्ट्रपति ट्रम्प।साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है, उन्होंने बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “वह पहले की ही तरह उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।” वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए कहा, “ट्रंप की वापसी अमेरिका के नए दौर की शुरुआत है और इजरायल के साथ शक्तिशाली गठबंधन को पुन: प्रतिबद्धता प्रदान करती है।”

Related Posts