WPL 2026 में मुंबई इंडियंस की टीम को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। इसके बाद यूपी की टीम ने हरलीन देओल की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से जीत दर्ज कर ली। मुंबई की गेंदबाज मैच में बिल्कुल अच्छा नहीं कर पाईं। मैच के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार की बड़ी वजह भी बताई है।
स्कोरबोर्ड पर नहीं थे काफी रन: हरमनप्रीत कौर
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि स्कोरबोर्ड पर काफी रन नहीं थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि 180 या उसके आप-पास का स्कोर काफी अच्छा होता, लेकिन इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना बिल्कुल आसान नहीं है। पावरप्ले में फिर भी हमने अच्छा किया और विकेट नहीं गंवाया। लेकिन बदकिस्मती से बोर्ड पर रन काफी नहीं थे। मुझे लगता है कि आज जिस तरह से हरलीन देओल ने बैटिंग की, उसका क्रेडिट उन्हें जाता है।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जब ओस होती है तो चेज करना हमेशा बेहतर होता है। आज काफी ओस थी और उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम बेहतर अप्रोच के साथ आएंगे। गेंदबाजी में अपने दूसरे ऑप्शन इस्तेमाल करने पर कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम के लिए कुछ ओवर फेंकने का एक शानदार मौका था। गेंदबाज अच्छी तरह से ग्रिप नहीं कर पा रहे थे। स्कोर बोर्ड पर काफी रन नहीं थे।
हरलीन देओल ने खेली शानदार पारी
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 43 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके कारण ही मुंबई की टीम 161 रनों तक पहुंच पाई थी। लेकिन बाद में यूपी वॉरियर्स की टीम के लिए हरलीन देओल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में कुल 64 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा और उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।





