BREAKING

उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव : कहीं पथराव तो कहीं लाठीचार्ज, मतदान के दौरान मीरापुर में भारी हंगामा

UP By Election 2024: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर वोट डाला जा रहा हैं। इसी बीच एक बड़ा मामला सामने आया हैं। जहां,मतदाताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया हैं। सिकरी के बूथ नंबर 38,39 और 40 पर मतदाता परेशान हैं। मतदाताओं ने बूथ नंबर 41, 42 और 43 पर वोट डालने से रोकने का पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव

इसके अलावा मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा हुआ हैं। ककरौली में भीड़ ने पथराव किया हैं। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भारी भीड़ को दौड़ाया। यहां पर लगातार एक के बाद एक हंगामें सामने आ रहे हैं। इस हंगामें के बाद पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

9 बजे तक 9.67% मतदान

बता दें कि यूपी उपचुनाव में 9 बजे तक 9.67% मतदान हुआ हैं। मीरापुर में 9 बजे तक 13.01%, कुंदरकी में 9 बजे तक 13.59%,गाजियाबाद में 9 बजे तक 5.36%, खैर में 9 बजे तक 9.03%, करहल में 9 बजे तक 9.67%, सीसामऊ में 9 बजे तक 5.73%, फूलपुर में 9 बजे तक 8.83%, कटेहरी में 9 बजे तक 11.48% और मझवां में 9 बजे तक 10.55% मतदान दर्ज किया गया हैं।

Related Posts