BREAKING

ताज़ा खबरदेश दुनिया खबरनई दिल्लीबजट

Union Budget 2025: बजट में क्‍या रहा खास,क्या हुआ सस्‍ता,देखें पूरी लिस्ट

Union Budget 2025। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया, जिसमें लोगों को कुछ चीजों पर राहत मिली है. अब मोबाइल और भारत में बने कपड़े सस्ते हो जाएंगे. वहीं 36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटेगी, जिससे दवाओं की कीमत भी सस्ती हो जाएगी.

देखें क्या-क्या हुआ सस्ता

  • मोबाइल और भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे.
  • इलेक्ट्रानिक गाड़ियां सस्ती होगी.
  • मेडिकल उपकरण सस्ते हो जाएंगे.
  • 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटेगी, जिससे दवाएं भी सस्ती हो जाएगी.
  • एलईडी और स्मार्ट टीवी की कीमत सस्ती होगी.
  • चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. 
  • वेट ब्लू लेदर से कस्टम ड्यूटी हटाई, फुटवियर, फर्नीचर, हैंडबैग सस्ते होंगे

12 लाख कमाई तक कोई टैक्स नहीं

12 लाख कमाई तक कोई इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं लगेगा। बजट में मिडिल क्लास के लिए सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।

टैक्स रिजीम को इस तरह समझेः- 

– 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
– 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
– 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
– 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
– 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की प्रमुख बातें

• MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
• डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
• असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
• स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
• लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को
• भारत को खिलौना हब बनाएंगे
• खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

• भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
• कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
• पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
• कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
•किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई. 

• युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
• दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
• टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
• गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

• बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
• मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी

Related Posts