छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाईड कमांड की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई,बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव शअमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी,बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ,भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा,साल में एक बार बैठक होती है,बैठक में नक्सलवाद पर आज विस्तृत चर्चा हुई,जो नक्सल पीड़ित क्षेत्र हैं,वहां पर जो विकास के काम हो रहे हैं सभी अधिकारियों ने अपना प्रगति रिपोर्ट रखें,हमको सरकार में आए 6 महीने हूए हैं और बड़ी मजबूती के साथ नक्सलवाद की लड़ाई लड़ रहे हैं, लगातार जवानों को सफलता मिल रही है,नई सुरक्षा कैंप स्थापित किया जा रहे हैं नियत नेलानार योजना का शुरुआत करके लोगों तक सरकार की योजना है जो पहुंचा रहे हैं
आगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा,डबल इंजन की सरकार देश के गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में आकर जनवरी में बैठक ली थी और मार्गदर्शन दिए हौसला बढ़ाए हैं, हम लोगों तक विकास पहुंचाना चाहते हैं,नक्सली क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी,संचार के क्षेत्र में वहां पर तेजी से कम है किसी भी काम की वहां संसाधन की कमी ना हो इसका प्रयास हम लोग कर रहे हैं