* थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोहका स्थित सूने मकान को बनाये थे अपना निशाना।*
* दोनों आरोपी पूर्व में भी रह चुके है जेल निरूद्ध।*
* आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल किया गया है जप्त।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
* पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला बलौदा बाजार एवं जिला बेमेतरा में भी चोरी की घटनाओं को दिया गया है अंजाम।*
* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*
विवरण – प्रार्थी आशीष कुमार ध्रुव निवासी ग्राम कोहका तिल्दा नेवरा ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 09.01.2026 को अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नि के साथ दोपहर में च्वाईस सेंटर गया हुआ था। वापस अपने घर आकर देखा तो कमरे में रखें अलमारी का लॉक टुटा हुआ था एवं समान बिखरा हुआ था अलमारी में रखा सोने एवं चांदी का जेवरात नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के बाउंड्रीवाल को कूद कर अंदर आकर कमरे में लगे कुंडी को खोलकर कमरा में रखे अलमारी का लॉक तोडकर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नवेरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी शेखर टण्डन एवं सूरज जांगडे उर्फ भला को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1,35,000/- रूपये* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया.
*पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों द्वारा जिला बलौदा बाजार एवं जिला बेमेतरा में भी चोरी की घटनाओं को कारित करना बताया गया है, जिस संबंध में दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं हैं।*
*आरोपी शेखर टण्डन पूर्व में जिला बेमेतरा के थानों से चोरी/नकबजनी के 05 प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, साथ ही आरोपी सूरज जांगडे उर्फ भला भी नकबजनी एवं मारपीट के प्रकरणों में जिला बेमेतरा के थानों से जेल निरूद्ध चुका है।*
*गिरफ्तार आरोपी*
*01. शेखर टण्डन पिता विजय टण्डन उम्र 24 साल निवासी ग्राम पंचायत मारो गुरू घासीदास मंदिर के पास वार्ड नंबर 10 चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*
*02. सूरज जांगडे उर्फ भला पिता धनेश जांगडे उम्र 23 साल निवासी ग्राम मारो मंदिर चौक वार्ड नंबर 11 चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*




