ब्यूरो रिपोर्ट. टीवी की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्य का नाम सुनते ही दर्शकों के जहन में ‘गोपी बहू’ का चेहरा सामने आ जाता है। छोटे पर्दे पर अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली देवोलीना हर साल 22 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं। साल 1985 में असम में जन्मीं देवोलीना इस साल अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।
देवोलीना भट्टाचार्य का बचपन असम में बीता और वे एक बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने असम से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली का रुख किया। देवोलीना न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि डांसिंग में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने भरतनाट्यम की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली है।
देवोलीना भट्टाचार्य ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी और मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में हिस्सा लिया था। हालांकि, किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था। शो के बाद उन्हें एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे और फिर देवोलीना ने अपने करियर को एक्टिंग की ओर मोड़ लिया।
देवोलीना भट्टाचार्य ने साल 2011 में टीवी शो ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा। लेकिन असली पहचान उन्हें 2012 में आए स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘साथ निभाना साथिया’ से मिली। इस शो में गोपी बहू के किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। कम समय में ही देवोलीना टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं।
देवोलीना का सफर केवल एक्टिंग और डांस तक ही सीमित नहीं रहा। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और एक्टिंग से पहले बतौर फैशन डिजाइनर भी काम किया। लेकिन उनकी असली पहचान टीवी की दुनिया से बनी। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि साल 2013 में उन्हें भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा लेने का मौका मिला। इसके बाद वे कई बार इस शो का हिस्सा बनीं और हर बार सुर्खियां बटोरीं।