BREAKING

उत्तर प्रदेश

नवंबर से पर्यटन सत्र शुरू नेचर गाइड का प्रशिक्षण कराया जाएगा |

उत्तरप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | देखिये उत्तर प्रदेश में नवंबर से पर्यटन सत्र प्रारंभ होगा। इसके लिए नेचर गाइड की तैनात किए जाएंगे। पर्यटकों को वन भ्रमण व वन्य जीवन से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए नेचर गाइड का प्रशिक्षण कराया जाता है।इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से नेचर गाइडों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो सत्र में होगा। पहला प्रशिक्षण सत्र 21 से 26 अक्टूबर व द्वितीय सत्र तीन से 8 नवंबर तक होगा। प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिसके तहत इस सत्र के लिए नेचर गाइड का अंतिम चयन होगा।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के संदर्भ में यह जानकारी दी। भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस या वन अपराध का केस नहीं होना चाहिए। नेचर गाइड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है। श्री सिंह ने बताया कि पांच वर्ष से नेचर गाइड के रूप में कार्यरत लोगों को शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी।

प्रशिक्षण के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा

प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। शाम पांच बजे तक 12वीं का परीक्षाफल व पहचान पत्र की छायाप्रति के साथ आवेदक को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पीलीभीत में दस्तावेज जमा करने होंगे।

Related Posts