विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मंगलवार शाम को मुंबई से दिल्ली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जैसे ही खिलाड़ियों ने कदम रखा, पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रशंसकों ने फूल मालाओं के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केक भी काटा गया, जिसकी तस्वीरें दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट की गईं।
इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए फैंस में टीम के साथ तस्वीरें खिंचवाने की होड़ लगी रही। खिलाड़ियों के टर्मिनल से बाहर निकलते ही उन्हें एक विशेष बस में बैठाया गया। पुलिस की टीम जो काफी देर से व्यवस्था बनाए हुए थी, टीम के रवाना होने के बाद फ्री हो गई। यह टीम एयरपोर्ट से सीधे ताज होटल के लिए रवाना हुई है।
करीब आधी सदी का इंतजार इस लम्हे को जीने के लिए किया गया, और आखिरकार हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में यह टीम विश्व विजेता बनी है। आज (बुधवार) को विश्व विजेता इन ‘बेटियों’ की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस विश्व विजेता भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान टीम की तरफ से उन्हें एक खास तोहफा भेंट किया जाएगा। दीप्ति शर्मा ने कहा कि इस बारे में सोचने के लिए अभी थोड़ा समय है कि उन्हें क्या भेंट करना है, लेकिन टीम के तौर पर वे निश्चित रूप से जर्सी, बैट या कुछ और गिफ्ट के तौर पर पीएम को जरूर देंगी।
इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने अभूतपूर्व पारी खेली, जहां उन्होंने 87 रन बनाए और दो विकेट भी चटकाए, जिससे उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही। वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए।
हालांकि, स्वागत के लिए निकली बस में शेफाली वर्मा मौजूद नहीं थीं। वह अपनी एक निजी कार से पहले ही एयरपोर्ट से निकल चुकी थीं। इसकी कोई सूचना नहीं है कि उनका क्या कार्यक्रम है, लेकिन यह संभावना है कि चूंकि रोहतक दिल्ली से बहुत ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए हो सकता है कि वह सीधे अपने घर चली गई हों।





