मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | घटना बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना अंतर्गत गढ़पायली की है, जहां तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
मृतक कहां से कहां आ-जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतकों की शिनाख्ती भी नहीं हुई है। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। किस बाइस पर कितने लोग सवार थे यह भी जानकारी नहीं मिली है। तीनों युवकों के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।